बृज देखो बृज बास को, अरु बृजवासिन रंग
बृजरज की पावन छटा, देख जगत सब दंग
बृज धाम कूँ निहार, जित प्रेम मनुहार
बाँटों अपनौउ प्यार, चलो यार बृज में
आये नाथन के नाथ, रखौ अपनौउ हाथ
भयौ जसुदा को लाल, गोपाल या रज में
तीन लोकन ते न्यारी, रजधानी बृज प्यारी
जित राधिका संग में, खड़े कृष्ण कज में
गिरिराज सौ सुधाम, इत एक राधे नाम
भजें नित अविराम, देख हूँ अचरज में
0 Comments
Post a comment
Please Comment If You Like This Post.
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।