प्रेमगीत : Love Song
-------
मैं प्रेम डगर राही,रहूँ प्रेम के गांव मे
मिट जाए तपन सभी,जुल्फों की छाँव में
आई रुत मस्तानी खिलता सा यौवन है
देखा जब से तुझको,बहका फिर से मन है
पहन दूँ पैजनिया, तेरे अब पाँव में
मिट जाये तपन मेरी जुल्फों की छांव में
मैं प्रेम डगर राही,रहूँ प्रेम के गांव मे
मिट जाए तपन मेंरी,जुल्फों की छाँव में
इतराती है बाली, लटके इन कानो में
बस तेरा ही चर्चा, मेरे सब गानों में
बन जाओ हमराही, बैठे इक ठाँव में
मिट जाए तपन मेरी,जुल्फों की छाँव में
मैं प्रेम डगर राही ,रहूँ प्रेम के गांव मे
मिट जाए तपन मेंरी,जुल्फों की छाँव में
- नवीन श्रोत्रिय उत्कर्ष
0 Comments
Post a comment
Please Comment If You Like This Post.
यदि आपको यह रचना पसन्द है तो कृपया टिप्पणी अवश्य करें ।