bhajan Mehndipur Balaji
Shri Mendipur Balaji
देखो देखो ये बड़ा निराला,
मेरा बाला मेहंदीपुर वाला,
मेरा बाबा वो घाटा वाला ,
देखो देखो ये बड़ा निराला,
मेरा बाला मेहंदीपुर वाला,
मेरा बाबा वो घाटा वाला,
जब भी आये संकट किसी पे,
पल में हर लेता है ,ये 
दुःखियों के दुःख को पल में हरे,
ये सब की सुनने वाला 
मेरा बाला मेहंदीपुर वाला,
मेरा बाबा वो घाटा वाला ,
देखो देखो ये बड़ा निराला,
मेरा बाला मेहंदीपुर वाला,
मेरा बाबा वो घाटा वाला ,
मैंने जब जब इसे पुकारा,
इसने मेरा साथ दिया है,
ये है माँ अंजनी का लाला ,
मेरा बाला मेहंदीपुर वाला,
सुमरो तुम इसे,सच्चे मन से,
ये है बड़ा दिलवाला,
मेरा बाबा वो घाटा वाला ,
मेरा बाला मेहंदीपुर वाला,
देखो देखो ये बड़ा निराला,
मेरा बाला मेहंदीपुर वाला,
मेरा बाबा वो घाटा वाला ,
देखो देखो ये बड़ा निराला,
मेरा बाला मेहंदीपुर वाला,
मेरा बाबा वो घाटा वाला,
मेरे कुल का तू ही है स्वामी ,
 तू ही है मेरा दाता,
तेरी ही कृपा से हूँ में बाबा,
 तू ही मेरा भाग्य विधाता ,
मेरा बाला मेहंदीपुर वाला,
मेरा बाबा वो घाटा वाला
विनती शर्मा की इतनी है बाबा,
एक बार तू दरस करा जा,
मेरा रोम रोम तेरे गुण गाता ,
तू एक बार मिलने आजा,
महफ़िल में आज तुझको पुकारू,
तू मेरा मान बढ़ा जा ,
मेरा बाला मेहंदीपुर वाला,
मेरा बाबा ओ घाटा वाला,
नाम जपु तेरा हरपल में बाबा,
मेरा तू ही एक सहारा,
में अज्ञानी मूरख तेरी
महिमा गा के हुआ निहाला,
मेरा बजरंगी ओ घाटा वाला,
मेरा बाबा मेहंदीपुर वाला,
देखो देखो ये बड़ा निराला,
मेरा बाला मेहंदीपुर वाला,
मेरा बाबा वो घाटा वाला,
मेरा बाला मेहंदीपुर वाला,
मेरा बाबा वो घाटा वाला
signature naveen shrotriya Utkarsh
Signature